टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन को अपने शो 'भाबीजी घर पर हैं' से दर्शकों के बीच खास पहचान मिली है. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि शुरुआत में उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
शो 'भाबीजी घर पर हैं' में सौम्या टंडन ने अनीता भाभी उर्फ गोरी मैम का किरदार निभाया था. 5 सालों तक शो का हिस्सा रहने के बाद उन्होंने इसे अलविदा कह दिया था.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सौम्या ने खुलासा किया है कि शुरुआत में उन्हें शो का नाम तक पसंद नहीं आया था. उन्होंने मेकर्स के ऑफर को 6-7 महीने तक इनकार किया था.
एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मुझे ये शो ऑफर हुआ था, मुझे इसका नाम तक पसंद नहीं आया था. मैं इसे लंबे वक्त तक रिजेक्ट करती रही थी.' सौम्या ने आगे बताया कि जी टीवी के साथ उनका रिश्ता अच्छा था.
उन्होंने 'डांस इंडिया डांस' में काम किया था. ऐसे में उन्होंने चैनल से दरखवास्त की थी कि उन्हें एक और नॉन-फिक्शन शो में कास्ट करें. सौम्या बोलीं- 'मैंने कहा था कि डेली सोप नहीं कर सकती.'
सौम्या टंडन के बार-बार मना करने के बावजूद मेकर्स जिद्द पर अड़े रहे. एक्ट्रेस ने कहा कि शो की शूटिंग करने के बाद उन्हें महसूस हुआ था कि उन्होंने बड़ी गलती कर दी है और अब उनका करियर खत्म हो जाएगा.
एक्ट्रेस ने तब के बॉयफ्रेंड को कॉल कर ये बात कही थी. सौम्या ने बताया, 'मैंने कहा मैंने गलती कर दी है. ये मेरे करियर का अंत है. मैं भाभी के रूप में ही मर जाऊंगी.'
'मैंने मेकर्स को दोबारा कॉल किया और पूछा कि क्या मैं इसे छोड़ सकती हूं. उन्होंने कहा अब हम तुम्हारे ऊपर केस कर देंगे क्योंकि अगले हफ्ते शो ऑन एयर होना है. तुम ना कहोगी, तो केस कर देंगे.'
सौम्या टंडन के मुताबिक, 'भाबीजी घर पर हैं' उनके लिए बढ़िया शो साबित हुआ. उन्हें अपने डायरेक्टर और को-स्टार्स से काफी कुछ सीखने का मौका मिला. आज वो घर-घर में फेमस हैं.