पॉपुलर टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में 'गोरी मेम' का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों कश्मीर में हैं. यहां एक्ट्रेस खुशनुमा समय बिता रही हैं.
कश्मीर में सौम्या
सौम्या कश्मीर में अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को शूट करने के लिए गई हुई हैं. ऐसे में वो वादियों में खूब मस्ती कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उन्हें शिकारा पर बैठे देखा जा सकता है. इसके अलावा वो कश्मीरी पोशाक में भी नजर आईं.
डल झील में शिकारा पर बैठीं सौम्या टंडन किसी परी जैसी लग रही हैं. उन्होंने तस्वीरों को शेयर कर लिखा, 'लग रहा है जैसे मैं किसी सपने में हूं.'
उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो कश्मीर की खूबसूरती के बारे में बात कर रही हैं. सौम्या को कश्मीरी लिबास में देख फैंस भी उनके कायल हो गए.
यूजर्स उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'गोरी मेम अब कश्मीर की कली हैं.' दूसरे ने लिखा, 'पूरी कश्मीर की वादी एक तरफ और आपकी खूबसूरती एक तरफ.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'कश्मीर की कली.' एक अन्य ने लिखा, 'ये चांद का रोशन चेहरा.' दूसरा बोल, 'तारीफ करूं क्या उसकी...'
वैसे सौम्या टंडन की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. उनकी वेकेशन फोटोज को देखकर आपका भी मन छुट्टियां मनाने का होने लगा होगा.
38 साल की सौम्या एक बच्चे की मां हैं. उन्होंने 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता मिश्रा का रोल निभाया था, जिन्हें प्यार से गोरी मेम कहा जाता है. इसी रोल से उन्हें फेम मिला.