PAK के पसूरी का नया वर्जन सुनकर नाराज फैन्स, बोले- गाने का मर्डर मत करो ऐसे

26 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा का मचअवेटेड पसूरी नू सॉन्ग रिलीज हो गया है.

ट्रोल हुए कार्तिक आर्यन

पाकिस्तान के हिट सॉन्ग पसूरी के बॉलीवुड वर्जन को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है. ऑरिजनल सॉन्ग अली सेठी और शिया गिल ने गाया था.

पसूरी नू गाने में कियारा और कार्तिक की धमाकेदार केमिस्ट्री दिखी है. दोनों साथ में अच्छे लगे हैं. लेकिन ये गाना लोगों के निशाने पर आ गया है.

सुपरहिट पाकिस्तानी सॉन्ग पसूरी को रीक्रिएट करने पर लोग नाराज हैं. उनका कहना है क्यों कार्तिक अपनी हर फिल्म में हिट गानो को रीक्रिएट कर उसे बर्बाद करते हैं.

अरिजीत की आवाज और उनकी सिंगिंग पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं. शख्स ने लिखा- एक रीमेक जिसे बनाने को किसी ने नहीं कहा था.

जहां फैंस कार्तिक और गाने की तारीफ में बिजी हैं. अभी से फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है. वहीं हेटर्स ने जमकर क्लास लगाई है. 

यूजर ने लिखा- अगर किसी गाने का मर्डर किया जा सकता है तो इन लोगों ने करके दिखाया है. दूसरे ने लिखा- कार्तिक हिंदी सिनेमा को बर्बाद कर रहे हैं. क्यों रीमेक करने की जरूरत है. शर्म करो.

शख्स ने अरिजीत पर निशाना साधते हुए कहा- गाना और लिरिक्स दोनों बर्बाद. अरिजीत भी ट्यून और स्टाइल कॉपी नहीं कर पाए. सबसे खराब एक्सपेरिमेंट.

खैर, पसूरी गाने का रीमेक कर क्या मेकर्स ने गलती कर दी? इसका जवाब तो नहीं मालूम, पर इतना जरूर है फिल्म को लेकर बज बन गया.

सोशल मीडिया पर पसूरी नू गाना ट्रेंड हो रहा है. विवाद का इस गाने के व्यूज पर असर होते दिख रहा है.

कार्तिक-कियारा की ये फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है. इसके गाने और ट्रेलर पहले से चर्चा में बने हुए हैं.