12 Aug 2025
Photo: Instagram/@actorsatyadev
तेलुगू सिनेमा के फेमस एक्टर सत्यदेव की फिल्म 'राव बहादुर' का पहला पोस्टर, 12 अगस्त को रिलीज हुआ. इस पोस्टर में एक्टर के लुक ने सभी के होश उड़ा दिए.
Photo: Instagram/@actorsatyadev
अपने हैंडसम लुक्स के लिए जाने जाने वाले सत्यदेव इस पोस्टर में पहले कभी न देखे अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में सत्यदेव 'राव बहादुर' का किरदार निभा रहे हैं.
Photo: Instagram/@actorsatyadev
इस पोस्टर में पगड़ी और कुर्ता पहने, बड़ी-बड़ी मूंछों और आइब्रो वाले सत्यदेव को देखा जा सकता है. उनके बैकग्राउंड में मोर पंख, बेल और छोटे-छोटे आकार भी शामिल हैं.
Photo: Instagram/@actorsatyadev
सत्यमदेव फिल्म में अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन में नजर आएंगे. इस फिल्म की टैगलाइन 'शक एक शैतान है' रखी गई है. इसके साथ मेकर्स अनोखा कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@actorsatyadev
अपने नए अवतार को लेकर सत्यमदेवने बताया कि उन्हें रोज सुबह 5 घंटे का वक्त मेकअप करवाने में लगता था. ये उनका सबसे चुनौतीपूर्ण और यादगार रोल है.
Photo: Instagram/@actorsatyadev
यूजर्स के लिए इस पोस्टर में सत्यदेव को देख पहचानना मुश्किल हो गया है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप मुझे चकमा नहीं दे सकते, ये सत्यदेव नहीं है.' दूसरे ने लिखा, 'क्या कमाल ट्रांसफॉर्मेशन है.'
Photo: Instagram/@actorsatyadev
महेश बाबू के प्रस्तुतिकरण में बनी फिल्म 'राव बहादुर' के निर्देशक वेंकटेश माहा हैं. इस फिल्म की पहली झलक स्वतंत्रता दिवस पर थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म 'राव बहादुर' 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी.
Photo: Instagram/@actorsatyadev