दिग्गज एक्टर सतीश शाह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपने 4 दशक के करियर में फैंस को अपने खास अंदाज और कॉमिक टाइमिंग से खूब हंसाया है.
स्क्रीन पर एक्टर को कॉमेडी करता देखकर उनके फैंस हमेशा ही उनसे कॉमेडी करने की उम्मीद करते हैं. अब एक्टर ने फैन की एक अजीबोगरीब रिक्वेस्ट के बारे में बताया है.
CNN-News18 संग बातचीत में सतीश शाह ने पर्दे पर कॉमेडी करने का दर्द बयां किया. एक्टर ने कहा कि जब कोई एक्टर फनी रोल्स करता है, तो लोग उसे कॉमेडियन समझ लेते है.
एक्टर ने कहा कि लोग ये भूल जाते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ भी होती है.
एक्टर ने अपने मुश्किल वक्त को याद करते हुए कहा कि एक बार उनकी पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थीं, उसी समय एक फैन ने उनसे कॉमेडी करने की रिक्वेस्ट कर डाली थी.
सतीश शाह ने कहा- लोग आपसे हमेशा मस्ती-मजाक की उम्मीद करते हैं, भले ही आप किसी मुश्किल कंडीशन में हो. लेकिन एक एक्टर को इसी के साथ जीना पड़ता है.
'मेरी पत्नी एक बार बहुत बुरी तरह बीमार हो गई थी. वो ऑपरेशन टेबल पर जिंदगी की जंग लड़ रही थी. मैं बहुत परेशान था, क्योंकि हमारी शादी को सिर्फ 3 महीने ही हुए थे.'
'मैं परेशानी में बाहर बैठा था. तभी एक लड़के ने मेरे पास आकर कहा- क्या यार आप ऐसे सीरियस बैठे हो, अच्छे नहीं लग रहे हो, कोई जोक-वोक मारो.'
सतीश शाह को उस वक्त इतना ज्यादा गुस्सा आया कि वो उस शख्स को मुक्का मार सकते थे. लेकिन उन्होंने खुद पर कंट्रोल किया और फिर वहां से चले गए.
सतीश शाह के वर्क फ्रंट की बात करें तो अपने करियर में उन्होंने हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, कहो ना प्यार है, जुड़वा समेत कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी पर भी खूब धूम मचाई है. सतीश को सबसे बड़ी पहचान 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से मिली है.