9 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

सतीश कौशिक की अर्थी को अनुपम ने दिया कंधा, छूटा 45 साल का साथ

सतीश कौशिक की अंतिम विदाई

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. 

पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इस समय शोक की लहर है. कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि सतीश कौशिक अब उनके बीच नहीं रहे.

अनिल कपूर, अनुपम खेर और सतीश कौशिक की 45 साल पुरानी दोस्ती थी. 

तीनों को फिल्म इंडस्ट्री के मस्कीटियर्स कहा जाता था. आज इस दोस्ती में केवल दो लोग बचे हैं, अनिल कपूर और अनुपम खेर.

सतीश कौशिक की अंतिम विदाई में अनुपम खेर, परिवार के साथ रहे. 

घर से जब सतीश कौशिक की बॉडी एम्बुलेंस में रखी जा रही थी तो अनुपम खेर ने अर्थी को कंधा दिया.

वैन में अनुपम खेर, सतीश कौशिक की अर्थी के पास बैठकर फूट- फूटकर रोते दिखे. 

अनिल कपूर ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की और दोस्त को अलविदा कहा.

हालांकि, वह अपने जिगरी दोस्त के न तो अंतिम दर्शन कर पाए और न ही उन्हें विदाई दे पाए.