10 Feb 2023
Credit: Instagram
9 मार्च 2023 में सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कहकर हर किसी की आंखें नम कर दी थी.
वहीं अब एक्टर के निधन के 11 महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ है.
सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म के ट्रेलर ने उनके चाहने वाले को भावुक कर दिया है.
उनके करीबी दोस्त और एक्टर अनिल कपूर भी इस ट्रेलर रिलीज के मौके पर इमोशनल होते दिखे.
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर दोस्त की आखिरी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये बहुत खास फिल्म है.
'मेरे बहुत ही अजीज दोस्त की आखिरी फिल्म, उन्हें एक आखिरी बार परफॉर्म करता हुआ देखकर मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. ये सिर्फ मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशन्स हैं.'
बता दें कि 'कागज 2' में सतीश कौशिक के अलावा अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी अहम रोल में हैं. फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.