9 March, 2023 Photos: Instagram

पापा की तरह टैलेंटेड-सोशल मीडिया स्टार है सतीश कौशिक की बेटी, देखें फैमिली फोटोज

सतीश की बेटी है मल्टीटैलेंटेड

फिल्ममेकर, एक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. एक्टर अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को छोड़कर गए हैं.

उनकी पत्नी का नाम शशि कौशिक है. बेटी का नाम वंशिका कौशिक है, जो कि 11 साल की है.

पत्नी और बेटी संग सतीश कौशिक शानदार बॉन्ड शेयर करते थे. वे अक्सर फैमिली के साथ फोटोज पोस्ट करते थे.

एक्टर की बेटी वंशिका अपने पिता की तरह मल्टीटैलेंटेड हैं. वे इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं.

वंशिका पढ़ाई में अव्वल हैं. पिता की तरह  उन्हें भी एक्टिंग का शौक है. इसकी झलक उनके रील वीडियोज में दिखती है.

इंस्टा पर वंशिका के कई रील वीडियोज में उनकी दमदार एक्टिंग दिखती है. 

एक्सप्रेशंस से लेकर लिप सिंक सब कुछ कमाल के हैं. वंशिका के ये वीडियोज फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं.

इतनी कम उम्र में भी वंशिका टैलेंट की खदान हैं. वंशिका का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था.

वंशिका से पहले सतीश कौशिक का बेटा हुआ था. जिसकी 2 साल की उम्र में मौत हुई थी. ये हादसा उन्हें काफी दुखी कर गया था.

बेटी के पैदा होने के बाद सतीश कौशिक और उनकी पत्नी की जिंदगी में खुशियां लौटीं. इसके लिए उन्हें सालों इंतजार करना पड़ा था.