फिल्म बाहुबली में कट्टप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज अब जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. उनकी नई फिल्म 'वेपन' आने वाली है.
तमिल ड्रामा मूवी 'वेपन' में सत्यराज एकदम नए अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर 4 सितंबर को रिलीज हुआ. इसमें उन्हें धुआंधार अंदाज में देखा जा सकता है.
फिल्म 'वेपन' इंडिया की पहले सुपर ह्यूमन सागा है, जिसमें सत्यराज को ऐसे शख्स के रूप में दिखाया जाएगा जिसके पास अद्भुत शक्तियां हैं. फिल्म के टीजर में भी वो कमाल लग रहे हैं.
कहा जा रहा है कि फिल्म 'वेपन' का तमिल सिनेमा वही दर्जा है, जो शाहरुख खान की 'पठान' का हिंदी सिनेमा में था. इस फिल्म के साथ सत्यराज एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं.
फिल्म के टीजर लॉन्च के दौरान सत्यराज से शाहरुख और सलमान को लेकर सवाल भी किया गया. इसपर उन्होंने कहा, 'मैं शाहरुख जी और सलमान जी जैसा नहीं हूं. मैं उतनी ऊंचाई पर नहीं जा सकता. मैं बस फिल्मों में बिजी हो सकता हूं.'
एक्टर ने हिंदी फिल्मों को लेकर बात भी की. उन्होंने बताया कि एक जमाने में हिंदी फिल्मों का क्रेज हुआ करता था. धर्मेंद्र की फिल्म 'हुकूमत' और संजीव कुमार की 'त्रिशूल' से एक्टर्स के किरदारों को तमिल फिल्मों में निभाया था.
हिंदी ऑडियंस के बीच सत्यराज को फिल्म 'बाहुबली में कट्टप्पा का किरदार निभाकर पहचान मिली थी. उनके काम को खूब सराहा भी गया था.