4 अक्टूबर 2022 फोटो/वीडियो सोर्स: देवोलीना भट्टाचार्जी इंस्टाग्राम

गोपी बहू ने दिखाया 'दुर्गा रूप', पहनी ऐसी साड़ी

टीवी की फेमस गोपी बहू का फैशन लाजवाब है, हमेशा ही उनके लुक्स पर लोगों की नजरें अटक जाती हैं. 

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बंगाली हैं, और उन्हें साड़ियों का काफी शौक है.

दुर्गा पूजा और नवरात्रि का समय है, ऐसे में भला हमारी बंगाली बाला देवोलीना कैसे पीछे रह सकती हैं. 

देवोलीना इस दौरान स्टेटमेंट साड़ी में नजर आईं. उनके ब्लाउज के बैक साइड पर मां दुर्गा की तस्वीर बनी हुई थी. 

यही नहीं, देवोलीना के साड़ी के पल्ले पर भी मां दुर्गा की फोटो छपी हुई थी, हुबहू वैसी ही जैसे पंडाल में स्थापित की जाती है. 

देवोलीना की इस साड़ी ने सभी का ध्यान खींचा, क्योंकि इस पर ना सिर्फ मां दुर्गा की तस्वीर थी, बल्कि छोटे-छोटे कमल के फूल भी छपे हुए थे. 

पिकं कलर की इस साड़ी के साथ देवोलीना ने बालों का जूड़ा बनाकर उसे गजरे से सजाया हुआ था. 

माथे पर बिंदी, बड़ी-बड़ी इयररिंग्स, कलाई में कड़े और हाथों में कमल का फूल लिए देवोलीना ने कई पोज दिए. 

देवोलीना का नवरात्रि पर ये हाई स्पिरिट हर फैन के दिल को छू गया. उनकी खूबसूरती की हर किसी ने तारीफ की.