‘बालिका वधू' की आनंदी ने की सगाई, ऑनस्क्रीन पति ने किया रिएक्ट, बोले- वो लड़का...

12 June 2025

Credit: Instagram

‘बालिका वधू' की छोटी आनंदी बनकर अविका गौर घर-घर पॉपुलर हो गई थीं. उन्होंने आनंदी के रोल को घोल कर ऐसे पीया कि आज भी लोग उन्हें उनके किरदार से जानते हैं.

अविका की सगाई पर बोले मनीष 

अब छोटी आनंदी ने अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला लिया है. पांच साल की डेटिंग के बाद उन्होंने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सगाई कर ली है.

एक्ट्रेस की इंगेजमेंट पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स और सेलेब्ल उन्हें भर-भर कर प्यार-बधाईयां दे रहे हैं.

सगाई की खबर सुनते ही सीरियल में उनके ऑनस्क्रीन पति का किरदार निभाने वाले एक्टर मनीष रायसिंघानी ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने बधाई देते हुए लिखा- हमें वो लड़का पसंद है.

जूम संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मिलिंद ही वो लड़का है, जो अविका को खुश रख सकता है. वो बहुत प्यारा है. हम शुरू से ही उसे पसंद करते हैं. हमें उसे अपने परिवार में शामिल करके खुशी हो रही है.

हम सिंधी हैं तो हमारा रिश्ता भाई-भाई जैसा है. मेरा हमेशा से यही रहा कि अगर कुछ भी होता है, तो वो उन लोगों में से एक है, जिसे मैं पहले फोन करता हूं.

अगर उसके साथ कुछ होता है, तो मैं पहला इंसान होता हूं जिसे वो सबसे पहले फोन करता है. ये दोनों तरफ से होता है. बात करें अविका और मनीष की दोस्ती की तो दोनों की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी.

दोनों इतने अच्छे दोस्त बन गए कि इनके रिलेशनशिप की अफवाह भी उड़ी, लेकिन अविका और मनीष दोनों ने ही इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया.