टीवी की सिमर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एन्जॉय कर रही हैं.
दीपिका कुछ समय से स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन आज भी वो टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. दीपिका ने सिमर बनकर लोगों के दिलों पर राज किया है.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस अब अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
लेकिन दीपिका के लिए ये जर्नी आसान नहीं थी. उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया. एक्ट्रेस बनने से पहले दीपिका फ्लाइट अटेंडेंट थीं.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन फिर उन्होंने जॉब छोड़कर एक्टिंग में लक आजमाया. दीपिका ने बिग बॉस में बताया था कि जब वो मुंबई आई थीं तब उनके पास सिर्फ एक सूटकेस था.
दीपिका के पास ना काम था और ना रहने की जगह. फिर उन्होंने किराए पर घर लिया और वहां रहने लगीं.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पास उस समय खाना बनाने के लिए एक छोटा स्टोव था. स्टोव में गैस भरवाने के लिए वो कई किलोमीटर पैदल चलकर जाती थीं.
Pic Credit: Getty Imagesरिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने बताया था कि मुंबई आने के बाद उनके पास फ्रिज खरीदने के पैसे भी नहीं थे. ऐसे में वो खाने को खराब होने से बचाने के लिए उसे पानी में रखती थीं.
Pic Credit: Getty Imagesदीपिका ने साल 2010 में टीवी शो 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. लेकिन उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर पहचान 'ससुराल सिमर का' से मिली.
Pic Credit: Getty Imagesदीपिका फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और शोएब इब्राहिम संग शादी के 5 साल बाद मां बनने वाली हैं. कपल अपने बेबी के बर्थ को लेकर सुपर एक्साइटेड है.
Pic Credit: Getty Images