'ये सूट नहीं सोफा कवर है' दीपिका कक्कड़ के नए ड‍िजाइन देख परेशान यूजर्स, किया ट्रोल

20 May 2025

PHOTO: Screengrab

दीपिका कक्कड़ टेलीविजन की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. इन दिनों वो लाइफ के मुश्किल फेज से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस को स्टेज 2 मैलिग्नेंट लिवर ट्यूमर है, जिसका ट्रीटमेंट चल रहा है.

क्यों ट्रोल हो रहीं दीपिका?

PHOTO: Screengrab

दीपिका ने पिछले साल अपना क्लोदिंग ब्रांड Label DKI लॉन्च किया था. दीपिका ने इंडियन आउटफिट को अपना टच देकर लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की.

PHOTO: Screengrab

दीपिका सूट-लहंगे के डिजाइन और दाम दोनों को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ये काम बंद कर दिया.

PHOTO: Screengrab

अब एक्ट्रेस ने सूट के नए डिजाइन के साथ कमबैक किया है. इस बार वो 'गुलबहार क्लासिक' और 'लहरिया क्लासिक' जैसे सूट लाई हैं. लेकिन वो दोबारा अपने डिजाइन को लेकर ट्रोल हो रही हैं.

PHOTO: Screengrab

यूजर्स का कहना है कि दीपिका जिस डिजाइन के सूट बना रही हैं. वो काफी पुराने हैं. इस टाइप के सूट मम्मियां अपने जमाने में पहना करती थीं. एक यूजर ने लिखा कि अपने हिसाब से डिजाइन मत बनाओ.

PHOTO: Screengrab

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सूट के डिजाइन सोफा कवर और बेट सीट जैसे लग रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि हर बार लेस क्यों लगा देती हैं?

PHOTO: Screengrab

इस तरह एक बार फिर लोगों को उनके सूट के डिजाइन पसंद नहीं आए हैं. पिछली बार भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे और इस बार भी कर रहे हैं. देखते हैं कि दीपिका इस पर कैसे रिएक्ट करती हैं.

PHOTO: Screengrab