8 June 2025
Credit: Anshul Trivedi
'ससुराल सिमर का', 'बालिका वधु 2' और 'पुष्पा इम्पॉसिबल' के लिए मशहूर अंशुल त्रिवेदी एक्टिंग के साथ अपने बिजनेस पर भी काम कर रहे हैं.
एक्टर वैसे तो पूरा दिन सेट पर बिता देते हैं, लेकिन जैसे ही इन्हें थोड़ा भी वक्त मिलता है, ये खुद की क्रिएटिव एजेंसी में बिजी हो जाते हैं.
अंशुल, एक्टिंग का काम पूरा करके मीटिंग्स और स्ट्रैटेजी सेशन अटेंड करने के लिए रवाना हो जाते हैं. आराम करने का इन्हें समय ही नहीं मिल पा रहा है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अंशुल ने बताया- कई बार मेरे लिए ये काफी थका देने वाला हो जाता है. पर मैं दोनों ही दुनिया को एन्जॉय करता हूं.
एक्टिंग मुझे काफी क्रिएटिव संतुष्टी देती है. मैंने खुद की एजेंसी खड़ी की, वो बात मुझे जिंदगी जीने का तरीका सिखाती है. मैं बहुत कम सोता हूं.
पर सच कहूं, जब आप किसी चीज पर भरोसा करते हैं और उसे पाने के लिए शिद्दत से उसपर मेहनत कर रहे होते हैं तो आप थकान महसूस नहीं करते हैं.
मेरे बिजनेस पार्टनर्स भी हैं, जिनकी वजह से मैं चीजों को बैलेंस कर पाता हूं. उन सभी को धन्यवाद. आजकल अंशुल को आप लोग 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में देख रहे हैं.