26 Jan 2024
फोटो- अनिरुद्ध सिंह
टीवी के पॉपुलर शो 'ससुराल सिमर का' एक्टर अनिरुद्ध सिंह ने अदिति ओबेरॉय संग पांच साल पहले शादी रचाई थी. अब एक्टर एक्टिंग छोड़ गारमेंट फैक्ट्री में सीनियर डिजाइनर बन चुके हैं.
अनिरुद्ध अपनी पत्नी से पांच साल अलग रहने के बाद पर्मानेंटली साथ में शिफ्ट होना चाहते हैं. अदिति दुबई में रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने पत्नी से दूर रहने और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रखने को लेकर बात की.
पत्नी अदिति वापस इंडिया आकर अनिरुद्ध के साथ सेटल होना चाहती हैं. बिजी शिड्यूल से समय निकालकर दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं.
हाल ही में एक्टर ने कहा- हम दोनों ही 3-4 महीने में एक-दूसरे से मिलने की कोशिश करते हैं. दोनों के लिए अलग रह पाना मुश्किल हो रहा है. हमारे बीच जब भी लड़ाई होती है तो इसी बात के लिए होती कि दोनों एक-दूसरे को ठीक तरह से अटेंशन नहीं दे पा रहे हैं.
"कुछ समय बाद हर किसी के लिए वर्चुअली बात करना मुश्किल हो जाता है. अदिति ने सोचा था इंडिया शिफ्ट करने का, लेकिन फिर पेंडेमिक आ गया. हम दोनों के लिए अलग रहना बुरे सपने की तरह हो रहा है."
"सबसे ज्यादा मुश्किल ये हो रहा है कि जब भी किसी को कुछ होता है तो दूसरा वहां देखभाल के लिए मौजूद नहीं होता है. हालांकि, हम दोनों ही इस चैलेंजिंग फेज को सर्वाइव कर रहे हैं."
पहली बार ऐसा हुआ है जब अनिरुद्ध ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है. वरना अबतक इन्होंने छिपाया हुआ था.