13 MAY 2024
Credit:
ससुराल गेंदा फूल फेम रागिनी खन्ना घर घर में पहचानी जाती हैं, उन्हें ये नेम और फेम आखिर मिला कैसे? इसका जवाब उन्होंने खुद दिया है.
रागिनी सुपरस्टार गोविंदा की भांजी हैं, एक्टर उनके मामा लगते हैं. तो क्या एक्ट्रेस की पहचान उनके बदौलत है?
रागिनी ने कहा- मैंने आजतक कभी ये नहीं कहा कि मैं गोविंदा की भांजी हूं, मुझे काम दे दो. भगवान का शुक्र है कि मुझे आजतक चीची मामा का नाम कभी यूज नहीं करना पड़ा.
मैंने 6-7 बार किसी प्रोजेक्ट का ऑडिशन दिया एक एक शो का, मिला ठीक है, नहीं मिला नो प्रॉब्लम. ऑडिशन दिया काम पाया.
इसके अलावा कुछ भी नहीं किया. चीची मामा के जरिए काम पाती तो उनके साथ के लोगों के साथ काम करती.
चीची मामा का एक बहुत बड़ा सर्कल है इंडस्ट्री की हैं. मेगास्टार हैं वो, 300-400 फिल्में की हैं. इतना बड़ा क्लिक है उनका, नाम इस्तेमाल करती तो वहां काम पाती.
पर मैंने ऐसा नहीं किया. मेरी अपनी दुनिया बनाई, ये मेरी असली जीत है. अपनी पहचान बनाई. चीची मामा अपने बच्चों के लिए भी कॉल नहीं लगाते ये मैं आपको कह सकती हूं.
हम सब बच्चे जो एकसाथ पले बड़े उन्होंने किसी के लिए भी एक भी सिफारिश का कॉल नहीं लगाया है. वो हमारे कुलदीपक हैं, उनके नाम से इज्जत बहुत मिलती है.
रागिनी खन्ना बिजनेसवुमन कामिनी खन्ना की बेटी हैं. एक्ट्रेस की मां का भी इंडस्ट्री से नाता है, वो म्यूजिक डायरेक्शन के साथ-साथ ज्योतिष का काम भी करती हैं.