7 MAR
Credit: Instagram
रामानंद सागर के शो श्रीकृष्ण में सर्वदमन बनर्जी ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था. आज भी वो इस रोल से जाने जाते हैं.
एक्टर ने एक पॉडकास्ट में बताया कैसे उन्होंने श्रीकृष्ण शो साइन किया. उन्हें साक्षात भगवान कृष्ण के दर्शन हुए थे.
पहले उन्होंने शो कृष्णा साइन करने से मना किया था. वो किसी और डायरेक्टर से मिलने जा रहे थे. रामानंद सागर से 10 दिन का वक्त मांगा था.
सर्वदमन ने कहा- भगवान को प्ले करना असंभव है. आप क्या जानते हो भगवान क्या है? अगर मुझे फेक गॉड बनने को कहोगे तो मैं नहीं करूंगा.
हजारों लोगों ने कृष्ण किया है लेकिन किसी में आपको भगवान नहीं दिखेगा. लेकिन हमारा कृष्ण देखोगे तो उसमें साक्षात भगवान नजर आएंगे.
क्योंकि वो खुद वहां थे जब मैं ये रोल कर रहा था. मैंने प्रार्थना की थी अगर आप मुझे दिखाओगे कि मेरे साथ हो, तभी ये रोल करूंगा.
उस दिन मैं ऑटो में था. समंदर पूरा गोल्ड कलर का था. पानी नहीं दिख रहा था. उसपर लहरें उठ रही थीं. आसमान से मोटी मोटी बारिश की बूंदें पड़ रही थीं.
करोड़ों लहरों के ऊपर कृष्ण खड़े होकर बांसुरी बजा रहे हैं. मैंने ये लाइव देखा. वो लहरों को छू नहीं रहे थे, उनके ऊपर खड़े थे.
सर्वदमन ने कहा कि भगवान स्पेस और टाइम से परे हैं. हम खाली में भगवान को यहां पर ढूंढते रहते हैं. जबकि वो ट्रांसेंडेंटल है.
वर्कफ्रंट पर एक्टर को हालिया रिलीज साउथ फिल्म लकी भास्कर, गॉडफादर और Sankranthiki Vasthunam में देखा गया.