कपिल शर्मा संग कॉमेडी करने वाली वो हीरोइन, जो आज है करोड़ों की मालकिन

15 Mar 2024

Credit: Instagram

सरगुन मेहता इन दिनों अपनी फिल्म 'जट नू चुडैल टकरी' को लेकर सुर्खियों में हैं. आज के समय में वो टेलीविजन और पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं.

सरगुन की सक्सेस स्टोरी 

35 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर दौलत-शोहरत दोनों कमा ली है. एक वक्त था जब वो टीवी पर संस्कारी बेटी और बहू का रोल अदा करती थीं.

एक्ट्रेस चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. उनकी परवरिश एक मीडिल क्लास पंजाबी फैमिली में हुई है. पर उनका मन हमेशा से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भागता था. 

इसलिए बचपन में ही उन्होंने डांस रियलिटी शो बूगी वूगी के लिए ऑडिशन दिया था, पर रिजेक्ट हो गईं. रिजेक्शन के बावजूद उन्होंने अपना सपना अधूरा नहीं छोड़ा. 

ग्रेजुएशन करते हुए उन्होंने थिएटर जॉइन किया. जहां से उन्हें  Zee TV के शो 12/24 करोल बाग में काम करने का मौका मिला.

इसके बाद उन्हें कलर्स के शो फुलवा और बालिका वधू से नई पहचान मिली. यही नहीं जिस शो पर सरगुन को रिजेक्ट किया गया था, किस्मत ने उन्हें वो भी होस्ट करने का मौका दिया.

सरगुन Boogie Woogie Kids Championship की होस्ट थीं. एक्टिंग और होस्टिंग सरगुन हर चीज में खुद को परफेक्ट साबित कर रही थीं.

उन्होंने कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो में भी काम किया है. टेलीविजन पर अपना हुनर दिखाने के बाद उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में रुख किया. 

पंजाबी सिनेमा में उन्होंने लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. उनकी मूवीज हों या गाने, सब कुछ हिट होता है.

सरगुन बॉलीवुड मूवीज में अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने टीवी पर उड़ारियां जैसा हिट शो भी प्रोड्यूस किया है. 

हाल ही में एक्ट्रेस ने हसबैंड रवि दुबे के साथ म्यूजिक वीडियो रिलीज किया था, जिसका टाइटल Ve Haaniyaan है. अब तक इस गाने पर कई मिलियन रील्स बन चुके हैं. 

सरगुन का कहना है कि आज वो जिस भी मुकाम पर हैं. वहां तक उन्हें उनके हसबैंड रवि दुबे ने धक्का देकर पहुंचाया है. वरना वो आज शायद घर पर बैठी होतीं. 

सरगुन-रवि की शादी 2013 में हुई थी. इतने सालों में दोनों के पास दौलत-शोहरत सब कुछ है. सबसे बड़ी ये है कि इन्हें फैंस का प्यार भी खूब मिलता है.