15 August 2025
Photo: Instagram @ravidubey2312
टीवी इंडस्ट्री का चहेता कपल सरगुन मेहता और रवि दुबे अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं. हालांकि, ये बात उन्होंने फैन्स से सीक्रेट रखी.
Photo: Instagram @ravidubey2312
पर अब रवि ने सरगुन के साथ एक फोटो शेयर कर बताया है कि दोनों अपने नए घर में आकर खुश हैं और उन्होंने उसका नाम 'सौभाग्य' रखा है.
Photo: Instagram @ravidubey2312
रवि और सरगुन एक्टिंग में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है. जो धड़ल्ले से चलता है.
Photo: Instagram @ravidubey2312
इसके अंतर्गत दोनों काफी सारे पंजाबी सीरियल्स और फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. रवि और सरगुन पिछले दिनों वाराणसी में थे. शूटिंग कर रहे थे.
Photo: Instagram @ravidubey2312
दोनों ने काफी सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार दोनों कुछ हिंदी में लेकर आएंगे, न कि पंजाबी में.
Photo: Instagram @ravidubey2312
रवि के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' में बतौर लक्ष्मण का रोल अदा करते नजर आएंगे. रणबीर, इसमें राम का किरदार अदा कर रहे हैं.
Photo: Instagram @ravidubey2312
सरगुन, पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव नजर आती हैं. काफी ब्रैंड्स फोटोशूट में भी दिखाई देती हैं.
Photo: Instagram @ravidubey2312