पंजाब इंडस्ट्री की सुपरस्टार, टीवी शो करती हैं प्रोड्यूस, क्यों बॉलीवुड से दूर सरगुन?

21 Mar 2024

Credit: Instagram

इन दिनों सरगुन मेहता अपनी फिल्म 'जट नू चुडैल टकरी' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 15 मार्च को रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है.

बॉलीवुड से क्यों दूर हैं सरगुन?

सरगुन को टीवी पर 'करोल बाग', 'कॉमेडी सर्कस' और 'बालिका वधू' जैसे शोज के लिए जाना जाता है. वो ना सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि उन्होंने 'उड़ारियां' जैसा शो भी प्रोड्यूस किया है. 

टेलीविजन से करियर की शुरुआत करने वाली सरगुन अब पंजाबी सिनेमा का भी बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल और एमी विर्क जैसे बड़े पंजाबी स्टार्स संग काम किया है.

टीवी और पंजाब इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का जलवा दिखाने वाली सरगुन बॉलीवुड से क्यों दूर हैं? सालों बाद पहली बार उन्होंने इस पर बात की है.

Jist को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैंने बॉलीवुड में कभी ट्रॉय नहीं किया. मुझे बॉलीवुड हमेशा बहुत दूर लगता था. आज थोड़ा इजी लगता है वहां जाना, पर पहले नहीं था.

'आज हमको पता है कि कास्टिंग कहां होती है. पहले बहुत लंबी लाइन लगती थी. हमने लाइन में लगकर सीरियल में काम पाया है. तब लगता ही नहीं था कि फिल्म में काम मिलेगा.'

'ऐसा लगता था कि कोई एक दिन आएगा और कहेगा कि अच्छा एक दिन मैं तुम्हे सुपरस्टार बनाऊंगा. वरना कैसे बॉलीवुड फिल्म मिल जाएगी. ना कोई ऑडिशन होता था.' 

'कुछ पता ही नहीं होता था. इतने फोटो और पोर्टफोलियो बनवाते थे. पता ही नहीं होता था कि कहां लेकर जाना है. बस इसलिए बॉलीवुड में नहीं आ पाए.'