'नहीं पसंद, मत देखो...', लाउड होते हैं TV सीरियल्स, एक्ट्रेस का ट्रोल्स पर फूटा गुस्सा

31 May 2024

Credit: Sargun Mehta

सरगुन मेहता अपने आने वाले नए शो 'बादल पे पांव है' के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस शो को सरगुन प्रोड्यूस भी कर रही हैं. 

गुस्से में सरगुन

हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सरगुन ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो कहते हैं कि टीवी सीरियल्स काफी लाउड होते हैं.

सरगुन ने कहा- मुझे समझ नहीं आता कि लोग ये क्यों कहते हैं कि टीवी पर हर चीज बहुत लाउड दिखाते हैं. जब आफ लोग सिनेमा देखने जाते हैं तो 2 घंटे के लिए स्टोरीलाइन पर फोकस करते हैं.

"जब आप परिवार के साथ किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई शो देखते हैं तो भी आपका फोकस कॉन्टेंट पर होता है. पर टीवी के समय पर आप लोग कहते हैं कि लाउड है."

"क्या टीवी पर कहानियां नहीं होती हैं? इतना जरूर है कि हम लोग टीवी पर कुछ चीजें लाउड करके ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि कुछ मुद्दे समाज में गौर करने जरूरी होते हैं."

"हर चीज के पीछे एक लॉजिक होता है. टीवी के द्वारा भी हम ऑडियन्स को जागरूक ही करते हैं. कुछ लोगों को इसमें मजा आता है तो कुछ ट्रोल करने बैठ जाते हैं."

"मिलियन्स-बिलियन्स लोगों तक टीवी पहुंचता है. टीवी पर दिखाए जाने वाले किरदारों से लोग कनेक्ट करते हैं. अगर आपको सीरियल्स पसंद नहीं तो मत देखो, कोई जबरदस्ती नहीं."