'मुझे वेश्या कहते थे पापा', दर्द बयां करते हुए एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, बोली- ये गांठ...

12 MAY 2025

Credit: Instagram

संजय लीला भंसाली की टीवी सीरीज सरस्वतीचंद्र से 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली शाइनी दोशी का बचपन दर्द में गुजरा है.

शाइनी हुईं रुआंसी

शाइनी ने बताया कि जब वो बहुत छोटी थीं, तब उनके पिता ने उनकी मां और भाई को छोड़ दिया था, जिससे उन्हें परिवार का भरण-पोषण करने के लिए जल्दी काम करना पड़ा. 

लेकिन ये सिर्फ आर्थिक बोझ नहीं था जिसने उन्हें परेशान किया. बल्कि ये भावनात्मक आघात (मेंटल ट्रॉमा) था जिसने उन्हें और भी ज्यादा चोट पहुंचाई. 

सिद्धार्थ कनन से बातचीच में शाइनी ने इसका खुलासा किया. अपना दर्द बयां करते हुए शाइनी भावुक हो गईं और रो पड़ीं.  

आंसू रोकते हुए, उन्होंने एक ऐसे पल को याद किया जिसने उन्हें यंग ऐज में बहुत दुखी किया था. वो बोलीं- मेरे पिता मुझे वैश्या कहते थे. 

अहमदाबाद में मेरे प्रिंट शूट कभी-कभी सुबह 2 या 3 बजे तक चलते थे. मेरी मां हमेशा मेरे साथ रहती थीं. मैं सिर्फ 16 साल की थी. लेकिन जब हम घर लौटते थे, तो यह पूछने के बजाय कि क्या हम सुरक्षित हैं, वो आरोप लगाते थे.

वो कहते थे, 'तुम अपनी बेटी को सुबह 3 बजे बाहर ले जा रही हो? क्या तुम उसे वैश्या बना रहे हो.' उनकी जुबान बहुत खराब थी- शाइनी ने टूटती आवाज में कहा. 

जब पूछा गया कि क्या वो पिता को माफ कर पाई हैं? तो शाइनी ने माना कि, ये जीवन की वो गांठ हैं जिन्हें खोला नहीं जा सकता. मैंने इन्हें जीवन के सबक के रूप में लिया है. 

लेकिन अब भी, कभी-कभी मैं बहुत कमजोर महसूस करती हूं. मेरे पास कभी कोई पिता नहीं था जो मेरा साथ दे सके, या ये कह सके कि ‘मैं तुम्हारे लिए यहां हूं.’

शाइनी के पिता का 2019 में अमरनाथ यात्रा के दौरान निधन हो गया. तब तक, उन्होंने दो साल तक बात नहीं की थी. ये कुछ ऐसा है जो उन्हें परेशान करता रहता है. 'एक अपराधबोध है जो बना रहता है', वो बोलीं.