एक्ट्रेस ने पहनी 415 रुपये की स्कर्ट, 43 लाख में बिकी, जानें क्यों हुआ ऐसा

31 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड के फेमस शो 'सेक्स एंड द सिटी' से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सारा जेसिका पार्कर को अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जाना जाता है.

लाखों में बिकी एक्ट्रेस की स्कर्ट

इस शो में सारा ने कैरी ब्रैडशॉ नाम की लड़की का रोल निभाया था, जिसने दर्शकों को खूब फैशन गोल्स दिए. शो के ओपनिंग क्रेडिट सीन्स में सारा को एक खूबसूरत स्कर्ट पहने देखा गया था.

तीन लेयर वाली इस डिजाइनर व्हाइट स्कर्ट को पहने सारा जेसिका पार्कर खूबसूरत तो लगी ही थी, वक्त के साथ उनका ये आउटफिट आइकॉनिक भी बन गया था.

अब अमेरिका में हुए जुलिएन ऑक्शन अनस्टॉपेबल: सिग्नेचर स्टाइल्स आइकॉनिक वुमन इन फैशन ऑक्शन में ये स्कर्ट हैरान करने वाली कीमत पर नीलम हुई है.

सारा की ये स्टाइलिश स्कर्ट ऑक्शन में 52 हजार डॉलर यानी लगभग 43 लाख रुपये में नीलाम हुई है. शो के लिए कॉस्टयूम डिजाइनर ने इसे 5 डॉलर यानी लगभग 415 रुपये में खरीदा था.

कॉस्टयूम डिजाइनर पेट्रीसिया फील्ड ने इसे मैनहैटन गारमेंट डिस्ट्रिक्ट के 5 डॉलर वाले कपड़ों के ढेर से खरीदा था. 1998 में HBO चैनल पर शो के ओपनिंग क्रेडिट में सारा जेसिका पार्कर ने इसे पहना था.

तभी से ये स्कर्ट शो और फैशन के इतिहास का आइकॉनिक पीस बन गई थी. साल 2008 में 'सेक्स एंड द सिटी' के एक और एपिसोड में इस स्कर्ट को दोबारा देखा गया था.

इस तीन लेयर वाली व्हाइट स्कर्ट के लाखों रुपये में बिकने से सभी हैरान हैं. इसके अलावा प्रिंसेस डायना की पहनी एक कॉकटेल ड्रेस काफी बड़ी कीमत के साथ नीलाम हुई है.