हॉलीवुड एक्ट्रेस सारा जेसिका पार्कर को अपने फेमस शो 'सेक्स एंड द सिटी' के लिए जाना जाता है. उनका किरदार कैरी ब्रैडशॉ फैंस का फेवरेट है.
सारा ने शो को लेकर की बात
नाम से साफ है कि ये शो इंटीमेसी और रिलेशनशिप के बारे में था. शो में चार दोस्तों की कहानी को दिखाया गया था. इसमें काफी न्यूड सीन्स भी थे. लेकिन सारा को कभी ऐसे किसी सीन में नहीं देखा गया.
अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ऐसा क्यों था. सारा बताती हैं कि शो में न्यूडिटी होने के बावजूद उन्होंने ऐसे सीन्स शर्म की वजह से नहीं दिए.
सारा ने कहा कि शुरुआत में उन्हें शो की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी. ये उन्हें काफी अलग और फ्रेश लगी थी. लेकिन वो न्यूड सीन्स करने को लेकर चिंतित थीं.
सारा ने डायरेक्टर डैरेन स्टार से कहा था कि वो न्यूडिटी के साथ कम्फर्टेबल नहीं हैं. इसपर डायरेक्टर ने उन्हें कहा था कि अगर उन्हें ऐसा लगता है तो उन्हें न्यूड सीन करने की जरूरत नहीं है.
इंटरव्यू के दौरान सारा से पूछा गया कि क्या वो अपनी बॉडी इमेज को लेकर चिंता कर रही थीं? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि मुझे कभी खुद को वैसे एक्सपोज करना कम्फर्टेबल नहीं लगा.'
सारा ने आगे कहा, 'दूसरे के ऐसे सीन्स करने पर मैंने कभी उन्हें जज नहीं किया. लेकिन मेरे लिए ये नैतिकता की भी बात नहीं थी. मैं बस शरमाती थी.'
इन दिनों 'सेक्स इन द सिटी' के सीक्वल 'एंड जस्ट लाइक दैट' में सारा जेसिका पार्कर को देखा जा रहा है. शो में उनके साथ सिंथिया निक्सन और क्रिस्टीन डेविस भी हैं.