'सरदार जी 3' से नीरू बाजवा ने बनाई दूरी, इंस्टा से डिलीट किए ट्रेलर-गाने, हानिया को किया अनफॉलो

27 June 2025

Credit: Instagram

विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ, हानिया आमिर और नीरू बाजवा की फिल्म सरदार जी 3 ओवरसीज में आज (27 जून) रिलीज हो रही है.

रिलीज हुई सरदार जी 3

इंडिया में मूवी को रिलीज किए जाने का काफी विरोध हुआ. हानिया की कास्टिंग पर सवाल उठे. दिलजीत दोसांझ को भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने पर आलोचना झेलनी पड़ी.

इस बीच एक रेडिट यूजर ने दावा किया कि नीरू ने फिल्म सरदार जी 3 से जुड़े सभी पोस्ट को इंस्टा अकाउंट से डिलीट कर दिया है. मूवी के ओवरसीज रिलीज से पहले नीरू ने ये कदम उठाया.

पोस्ट में ये भी दावा है कि नीरू ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है. नीरू के इस कदम की कमेंट सेक्शन में इंडियन यूजर्स ने तारीफ की है.

गौर करें तो नीरू की इंस्टा पर फिल्म सरदार जी 3 से जुड़ा कोई पोस्ट नजर नहीं आता है. ना ही फिल्म का ट्रेलर है और ना ही इसके गाने दिखते हैं.

उनकी फॉलोइंग लिस्ट में हानिया आमिर नहीं नजर आती हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ अभी भी उनकी फॉलोइंग लिस्ट में हैं. वो सन ऑफ सरदार 2 को लेकर पोस्ट कर रही हैं.

सरदार जी 3 की ओवरसीज रिलीज पर नीरू ने चुप्पी साधी हुई है. इंस्टा पर वो अजय देवगन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के टीजर को शेयर करती दिखीं. ये मूवी 25 जुलाई को रिलीज होगी.

मालूम हो, नीरू ने खुलकर इंडिया के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की थी. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के जांबाज इरादों की सराहना की थी.

नीरू को फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- ये उन्होंने बड़ा कदम उठाया है. दूसरे ने लिखा- इस साहसिक फैसले के लिए नीरू की इज्जत करता हूं.