24 July 2025
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
राजेश कुमार टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. टीवी के अलावा वो फिल्मों में बेहतरीन काम कर रहे हैं. 'सैयारा' फिल्म में उन्होंने अनीत पड्डा के पिता का रोल निभाया है.
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म में छोटा सा रोल निभाकर वो चर्चा में आ गए हैं. हालांकि, कुछ साल पहले उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त भी था, जब वो शोबिज से दूर किसानी कर रहे थे.
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
यही नहीं, उन पर करोड़ों का कर्ज भी हो गया था. एक्टर को लेकर कई तरह की खबरें आई थीं. गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद को लेकर उड़ी अफवाहों का सच बताया है.
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
एक्टर कहते हैं कि 'जब मैंने किसानी करने का फैसला किया, तब मुझे लेकर कई खबरें आईं. एक ऑडियंस थी, जिसने कहा कि राजेश ने एक्टिंग से सबैटिकल लिया हुआ है.'
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
'दूसरी ऑडियंस थी कि राजेश किसान बन गए हैं और एक्टिंग छोड़ दी है. तीसरी सोशल मीडिया थी जिसने कहा कि इस एक्टर की इतनी बुरी हालत हो गई कि ये खेती कर रहे हैं.'
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
'फिर लोगों ने कहा कि खेती में इतनी बुरी हालत हो गई कि वापस एक्टिंग में आए हैं. अच्छी बात है कि लोग कहानी बना रहे थे.' एक्टर से पूछा गया कि क्या उनके दिवालिया होने की खबर सच थी?
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
उन्होंने कहा कि 'हां दिवालिया वाली बात सही थी. मेरे ऊपर कर्ज चढ़ चुका था और कहीं से इनकम नहीं हो रही थी. दिवालिया का मतलब यही है कि आप जितना खर्च कर रहे हैं, उतना आ नहीं रहा है.'
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
'दोनों चीजों का तालमेल बिगड़ गया था. लेकिन हां अब धीरे-धीरे चीजें ठीक हो रही हैं. समझ लो आखिरी का 10-12 प्रतिशत बचा है, जो चुकाना है.'
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official