एक्टिंग छोड़ किसान बना एक्टर, बर्बाद हुई फसल-डूबा पैसा, मिलेगी खोई हुई पहचान?

6 Feb 2024

Credit: Rajesh Kumar

राजेश कुमार एक समय पर टीवी के बड़े एक्टर्स में शुमार थे. उन्हें सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से तगड़ी पहचान मिली थी.

एक्टर का कमबैक

शो में राजेश कुमार के किरदार को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था. टीआरपी में सीरियल ने सबके छक्के छुड़ा दिए थे. इसके अलावा भी उन्होंने कई शोज में काम किया. 

लेकिन फिर अचानक एक्टर ने टीवी और फिल्मों को अलविदा कह दिया. वो एक्टिंग छोड़कर गांव चले गए.

गांव में राजेश कुमार खेतीबाड़ी का काम करने लगे. उन्होंने एक्टिंग में जितना भी पैसा कमाया था, वो सबकुछ खेती में लगा दिया. 

लेकिन जब उन्होंने खेती करनी शुरू की तो वहां बाढ़ आ गई. उनकी सारी फसल बर्बाद हो गई. एक्टर को तगड़ा नुकसान हुआ. 3 साल तक उन्होंने घाटा सहा और एक समय पर एक्टर पूरी तरह से कंगाल हो गए. 

ऐसे में राजेश कुमार ने फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की. उन्होंने पिछले साल 2023 में आई फिल्म हड्डी से कमबैक किया. 

हालांकि, वापसी के बाद उन्हें वो पहचान और सक्सेस नहीं मिली, जिसे वो एक समय पर एन्जॉय करते थे.  

अब राजेश कुमार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसे स्टार्स संग स्क्रीन शेयर करेंगे. 

फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म के गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. पर क्या इस फिल्म से राजेश कुमार अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने में कामयाब होते हैं या नहीं? ये देखने वाली बात होगी.