'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्टर राजेश कुमार को इस शो ने लोकप्रियता दी. उन्होंने रोशेश साराभाई का रोल प्ले किया था.
एक इंटरव्यू में राजेश ने आर्थिक तंगी, एक्टिंग फील्ड छोड़ने और खेती बाड़ी करने के अपने फैसले पर बात की.
यूट्यूब चैनल राजश्री अनपलग्ड से बातचीत में राजेश ने कहा- 2017 में एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया.
पापा से कहा मैं अपनी पैतृक जमीन पर काम करना चाहता हूं. पापा को लगा कि ये बस एक फेज है, लेकिन मैं अपने फैसले पर अडिग था.
वो कहते हैं- मुझे लगा मैं बतौर एक्टर ग्रोथ नहीं कर रहा हूं, लेकिन फार्मिंग की दुनिया में मैं खाली कैनवास पर पेंटर की तरह था. इस तरह मेरी शुरुआत हुई.
मैंने लगातार 5 सालों तक फार्मिंग की, इस दौरान हर तरफ से मेरी हार हुई. नेचर ने खेल खेला. मैंने 20 एकड़ जमीन पर 15,000 पेड़ लगाए और बाढ़ में सब बह गया.
फिर चार साल बीते और पैनडेमिक आ गया. मैं फाइनेंसियल चुनौतियों को झेल रहा था. लॉकडाउन तक मैंने अपनी बचत खत्म कर ली थी, मैं दिवालिया हो चुका था.
मेरी जेब में कुछ नहीं बचा था. मेरे ऊपर भारी कर्ज था. इसकी वजह से मुझपर दबाव बढ़ रहा था. इस दौरान मैंने बड़ा सबक सीखा.
जिस दिन अपने बारे में सोचना छोड़ दोगे, दूसरों के बारे में सोचना शुरू करोगे. तब दूसरे भी आपके बारे में सोचेंगे. ये सर्कल है. आपको खुद से हटके सोचना होगा.
राजेश ने बताया कि उन्हें गर्व होता है जब उनके बच्चे उन्हें एक्टर और किसान बताते हैं.वो किसानी और एक्टिंग दोनों में एक्टिव हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म हड्डी में देखा गया था.
वो देश में निकला होगा चांद, कृष्णा अर्जुन, कुसुम, बा बहू और बेबी, कॉमेडी सर्कस, बेलन वाली बहू, खिचड़ी जैसे नामी शोज में काम कर चुके हैं.