वैभवी की मौत से सदमे में परिवार, बूढ़े मां-बाप का बुरा हाल, बस बाकी रह गईं यादें

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सड़क हादसे में वैभवी की मौत

टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अब हमारे बीच नहीं रहीं. सड़क हादसे में उनकी जान चली गईं.

हिमाचल प्रदेश घूमने निकलीं वैभवी इस ट्रिप से वापस नहीं लौटेंगी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.

एक्ट्रेस की उम्र 32 साल बताई जा रही है. वैभवी इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ जाएंगी, किसी ने कल्पना नहीं की थी.

वैभवी के निधन ने उनके बूढ़े मां-बाप को बुरी तरह तोड़ दिया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एक्ट्रेस अपनी फैमिली के काफी करीब थीं. अक्सर परिवार के साथ इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करती थीं.

वैभवी की घरवालों संग फोटोज देखकर मालूम पड़ता है कि वो फैमिली गर्ल थीं. हमेशा परिवार को साथ लेकर चलती थीं.

फैमिली के साथ वैभवी ट्रिप पर भी जाती थीं. पेरेंट्स पर वैभवी बेशुमार प्यार लुटाती थीं.

एक्ट्रेस ने मां का डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मां-बेटी की बॉन्डिंग दिखी थी.

वैभवी ने भाइयों और बहनों संग भी तस्वीरें शेयर की थीं. सिबलिंग्स के बीच अच्छा बॉन्ड नजर आया. 

एक्ट्रेस ने भाई को राखी बांधते हुए भी फोटोज पोस्ट की थी. वो अपने घर में सबकी लाडली थीं.

हमेशा चहकने और हंसते रहने वाली वैभवी का यूं चले जाना, वाकई में झकझोर देता है. RIP वैभवी.