एक्टिंग में नहीं दिलचस्पी, कैमरे से लगता है डर, सारा तेंदुलकर नहीं करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

8 May 2025

Credit: Sara Tendulkar

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया क्वीन हैं. आए दिन फैन्स के बीच चर्चा बटोरती नजर आती हैं. कुछ दिनों पहले सारा का नाम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी संग जुड़ता नजर आ रहा था.

सारा नहीं करेंगी डेब्यू

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर रिएक्ट नहीं किया. वैसे सारा का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल संग भी इससे पहले जुड़ता नजर आया है. 

रिपोर्ट्स आ रही थीं कि सारा जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. अब सारा ने खुद इस खबर पर रिएक्ट किया है. उन्होंने VOGUE मैगजीन संग बातचीत में बताया कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. 

सारा ने कहा- मैं कई चीजें करती हूं. मेरा फाउंडेशन, मेरे लिए फुल टाइम फोकस पर रहता है. इसके अलावा मैं फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल स्पेस में भी काम करती हूं. 

मैं वो सब करने की कोशिश करती हूं जो मुझे खुद के लिए सही लगता है. मैं हर चीज को करने को लेकर हांमी नहीं भरती हूं. एक्टिंग में मुझे बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं. 

मैं एक इन्ट्रोवर्ट इंसान हूं और कैमरे से मुझे डर लगता है. मुझे अबतक जो भी फिल्मों के ऑफर्स मिले, मैंने सभी ठुकरा दिए. क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इस काम में जस्टिस नहीं कर पाऊंगी. 

सारा ने आगे कहा कि एक्टिंग के बारे में सोचकर ही मुझे डर लगने लगता है. मैं घबराने लगती हूं. मुझे नहीं लगता कि एक्टिंग मुझे किसी भी तरह सैटिस्फाई करेगी.