6 Aug 2025
Photo: Instagram/@ssarakhan
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सारा खान ने अपने साथ हुए एक डरावने वाकये को शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि दिल्ली 6 फैशन रनवे वीक के ऑर्गेनाइजर्स ने उन्हें मेंटली हैरेस किया.
Photo: Instagram/@ssarakhan
'सपना बाबुल का... बिदाई' शो से फेम पाने वाली सारा खान ने बताया कि इवेंट के ऑर्गेनाइजर्स ने उन्हें 2 अगस्त को होने वाले फैशन शो के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि उनका एक्सपीरियंस बेहद बुरा रहा.
Photo: Instagram/@ssarakhan
सारा खान ने कहा, 'मैं इंडस्ट्री में बीते 18 सालों से काम कर रही हूं और इतना घटिया एक्सपीरिएंस मेरा कभी नहीं रहा. मुझे 2 अगस्त को दिल्ली में एक इवेंट का हिस्सा बनना था.'
Photo: Instagram/@ssarakhan
'लेकिन ऑर्गेनाइजर्स मुझे बेसिक सिक्योरिटी, हॉस्पिटैलिटी और कमिटमेंट मुहैया करवाने में नाकामयाब रहे.' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक 'शेडी' होटल में छोड़ दिया गया था.
Photo: Instagram/@ssarakhan
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें बस एक कार दी गई थी. जब उन्होंने खराब इंतजाम देखने के बाद इवेंट में जाने से मना किया तो उनकी टीम को धमकाया गया. ऐसे में सारा को अपनी फ्लाइट बुक कर वहां से भागना पड़ा.
Photo: Instagram/@ssarakhan
सारा खान ने इवेंट में उनसे मिलने और उन्हें देखने पहुंचे लोगों से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी सेफ्टी पर बन आई थी और ऐसे में उन्हें खुद को ऊपर रखना पड़ा.
Photo: Instagram/@ssarakhan
एक्ट्रेस की आपबीती सुनने के बाद टीवी सेलेब्स ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर उनका हाल पूछा है. कुछ ने ऑर्गेनाइजर्स को खरी-खरी भी सुनाई. वहीं यूजर्स सारा को ठीकठाक देखकर खुश हैं.
Photo: Instagram/@ssarakhan