सारा अली खान हाल ही में मालदीव से हॉलीडे एन्जॉय करके लौटी हैं.
सारा ने मालदीव में बिताए वक्त की झलक सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई.
मालदीव के खूबसूरत लोकेशंस पर सारा के फोटोज इंटरनेट पर छाए रहे.
अब एक्ट्रेस ने स्विमसूट में मालदीव का एक स्टनिंग वीडियो शेयर किया है.
सारा ब्लू एंड व्हाइट स्विमसूट में नजर आती हैं. फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ रिएक्शन दिया.
हाल ही में सारा मालदीव में वेकेशन मना कर आई हैं, जहां वे अपने गर्ल गैंग के साथ जेट स्की करती दिख रही हैं.
इससे पहले सारा ने ऑरेंज और पिंक बिकिनी में अपनी कुछ सिजलिंग फोटोज शेयर की थीं.
सारा बीच के किनारे बिकिनी पहने झूले में बैठी हुईं नजर आई थीं.
सारा ने नियोन बिकिनी के साथ कलरफुल प्रिंटेड सारॉन्ग कैरी किया है.
इससे पहले उन्होंने व्हाइट शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और खुले बालों में अपना नो-मेकअप लुक शेयर किया था.
सारा ने कुछ समय पहले ही फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग खत्म की है. इसमें अक्षय कुमार और धनुष भी नजर आएंगे.
व्हाइट शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में सारा बहुत कूल नजर आ रही हैं.
मालदीव वेकेशन से पहले सारा लद्दाख ट्रिप पर भी गई थीं.
सारा ने लद्दाख की वादियों का भरपूर आनंद लिया.
सारा पहाड़ और खूबसूरत वादियों के बीच सुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं.
सारा अली खान की आस्था हर धर्म में है और उन्हें धार्मिक स्थलों से काफी लगाव है.
सारा ने लद्दाख में बहुत शांति का अनुभव किया.
सारा ने लद्दाख की फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा प्रकृति सुख शांति.
सारा ने लद्दाख में मस्ती करते हुए ये वीडियो भी शेयर की.