मंगवार को अंबानी परिवार में धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत किया गया. पार्टी में बॉलीवुड सितारों की महफिल ने रंग जमा दिया.
सारा-इब्राहिम की जोड़ी छा गई
खास मौके पर सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान संग देखी गईं.
पार्टी में सारा रेड कलर का सलवार-सूट पहनकर पहुंचीं थीं. वहीं उनके भाई ने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था.
भाई-बहन की जोड़ी ने कैमरे पर जमकर पोज भी दिए. सारा और इब्राहिम को साथ देख इनके चाहने वालों का दिल गदगद हो गया.
एक फैन ने लिखा कि चलो इन भाई-बहनों को पता है कि आज पूजा है और कैसे कपड़े पहनने हैं. वहीं दूसरे ने कहा- इन्हें कितने अच्छे संस्कार मिले हैं.
सारा और इब्राहिम को देखकर कुछ फैंस ये भी जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या इनके बीच भी नॉर्मल भाई-बहनों सा झगड़ा होता है.
बहुत सारे फैंस ने सारा और इब्राहिम को बॉलीवुड के बेस्ट भाई-बहन की जोड़ी कहा. कुल मिलाकर अंबानी की पार्टी में ये दोनों छा गए.
वहीं दूसरी ओर यूजर्स गणपति पूजा में रिलीविंग ड्रेस पहनकर जाने के लिए दिशा पटानी, खुशी कपूर और अनन्या पांडे को ट्रोल कर रहे हैं.
तमाम लोगों ने इन सभी एक्ट्रेसेस की फोटोज पर कमेंट करते हुए कहा कि इन्हें पूजा और फैशन शो में अंतर समझ नहीं आता है.