इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धमाकेदार जीत हासिल की. रोमांचक मुकाबले में CSK ने गुजरात टाइटन्स (GT) को करारी शिकस्त दी.
क्यों ट्रोल हुईं सारा
चेन्नई की टीम और धोनी को लोग जीत की बधाई दे रहे हैं. लेकिन गुजरात वालों का आईपीएल जीतने का सपना टूट गया. GT ने पूरे सीजन अच्छा खेला, लेकिन आखिर में चूक गए.
इस फिनाले मैच को विक्की कौशल और सारा अली खान देखने पहुंचे थे. वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का प्रमोशन कर रहे थे.
सारा और विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत को चियर अप कर रहे हैं. दोनों की खुशी सातवें आसमान पर है.
लेकिन सारा को देख कईयों का गुस्सा भड़का है. यूजर्स को एक्ट्रेस की ओवरएक्टिंग से दिक्कत हो रही है. CSK के जीतने पर वो जोर से चिल्लाती दिखीं. उनका रिएक्शन लोगों को फेक लगा है.
कुछ यूजर्स का ये भी मानना है कि सारा अली खान की पवेलियन में मौजूदगी की वजह से शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए और गुजरात टाइटन्स मैच हार गई.
मालूम हो, सारा अली खान और शुभमन गिल के लिंकअप की खबरें हैं. दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ चोरी छिपे मिलते हुए स्पॉट भी किया गया है.
अफेयर की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो मालूम नहीं. लेकिन कई क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि गुजरात टाइटन्स सारा अली खान की वजह से हारी है.
यूजर्स ने कहा- सारा यहां तो अच्छी एक्टिंग कर लो. दूसरे ने लिखा- ओवरएक्टिंग की दुकान. कुछ का मानना है सारा पहले GT को सपोर्ट कर रही थीं. आखिरी मिनट में उन्होंने टीम बदल दी.
शख्स ने लिखा- सारा दीदी बेवफा है. यूजर लिखता है- सारा की वजह से आज शुभमन गिल जल्दी आउट हुआ. उसकी वजह से गुजरात मैच हारी. शुभमन ने 39 रन बनाए थे.
GT के हारने के बाद सारा पर लोगों का यूं नाराज होना कुछ यूजर्स को गलत लगता है. इसलिए वे सारा का सपोर्ट कर रहे हैं.