भीड़ में खोया भाई तो परेशान हुईं सारा, सड़क पर चिल्लाईं- इब्राहिम, इब्राहिम... 

5 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सारा अली खान केयरिंग सिस्टर हैं. वो अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ बेहद प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं.

सारा का वीडियो वायरल

सारा का एक क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने भाई के लिए परेशान होती दिखीं. पैपराजी ने ये मोमेंट कैमरे में कैद कर लिया.

वीडियो में सारा भाई इब्राहिम को ढूंढ़ती हुई दिखीं. वे जोर जोर से इब्राहिम इब्राहिम चिल्लाती हैं.

वे इब्राहिम को गाड़ी में बैठने का इशारा करती हैं. जैसे इब्राहिम आते हैं वो भाई के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलती हैं.

गाड़ी में भाई को बैठाने के बाद सारा के चेहरे पर मुस्कान लौटती है. वे पैपराजी को कहती हैं- छोटा भाई है मेरा.

छोटे भाई के लिए सारा का ऐसा प्यार देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. जिस तरह सारा भाई को प्रोटेक्ट कर रही हैं, वो एडोरेबल है.

कईयों ने मजे लेते हुए लिखा- कुंभ के मेले में हैं ये दोनों. किसी ने लिखा- सारा एक्टिंग कर रही है साफ पता चल रहा है.

सारा ने अपने भाई और मां संग अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' देखी थी. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.