सारा का फिटनेस सीक्रेट, ऐसे घटाया 40 Kg वजन

PC: Sara Ali Khan Instagram
18 Sept 2022

सारा अली खान बॉलीवुड की मोस्ट प्रॉमिसिंग और टैलेंटेड राइजिंग स्टार हैं.

खूबसूरती के साथ सारा अपनी फिटनेस से भी फैंस को इंप्रेस करती हैं. 

सारा अक्सर ही जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं. शेप में रहने के लिए सारा जमकर वर्कआउट करती हैं. 

बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले सारा का वजन 96 kg था. लेकिन आज सारा सुपर फिट हैं. 

सारा की फिटनेस जर्नी फैंस के लिए एक इंस्पिरेशन रही है. 

खुद को फिट रखने के लिए सारा हर दिन करीब 1.5 घंटे से ज्यादा वर्कआउट करती हैं. 

सारा हेल्दी डाइट लेती हैं. सारा सुबह वर्कआउट के समय गर्म पानी लेना पसंद करती हैं. 

वर्कआउट के बाद वे प्रोटीन युक्त योगर्ट के साथ एक कप कॉफी पीना पसंद करती हैं. 

खाने में वे अंडे, चिकन खाना पसंद करती हैं. सारा को चाइनीज डिशेज भी पसंद है.