'इन्हें कौन स्टाइल कर रहा?', ब्लैक ड्रेस में सारा, लुक से इंप्रेस नहीं यूजर्स

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 मई 2023

सारा अली खान, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में गई हुई हैं. रेड कारपेट डेब्यू के लिए एक्ट्रेस ने अबू जानी संदीप खोसला का लहंगा पहना था.

सारा ने पार्टी के लिए पहनी ब्लैक ड्रेस

इसी दिन नाइट पार्टी के लिए सारा ने ब्लैक फिटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस चुनी थी. 

ड्रेस के फ्रंट पर बड़ा सा हार्ट बना था, जिसमें छोटे- छोटे कई सारे गोल्डन हार्ट्स बने हुए थे.

फिश कट इस ड्रेस के साथ सारा ने बालों को खुला रखा था. न्यूड मेकअप और नो जूलरी लुक कैरी किया था.

सारा को इस सिंपल से अंदाज में देखकर यूजर्स कुछ खास इंप्रेस नजर नहीं आए. 

एक यूजर ने लिखा- इन्हें कौन स्टाइल कर रहा है? इतना सिंपल कि पूछो मत.

एक और यूजर ने लिखा- इन्हें देखकर लगता है कि ये कान्स में नहीं, बल्कि अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गई हुई हैं. 

कुछ लोगों की नजर सारा के बैग पर गई जो काफी अजीब दिखाई दे रहा था. इसका भी कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया.

वैसे सारा ने अपना कान्स डेब्यू तो बहुत साधारण किया है. पर फैन्स की नजरें ऐश्वर्या के फर्स्ट लुक पर बनी हुई हैं.