मां कामाख्या की भक्ति में लीन सारा, मिस्ट्री मैन संग आईं नजर, फैन्स बोले- कौन है ये?

5 April 2025

Credit: Sara Ali Khan

सारा अली खान हाल ही में गुवाहाटी, असम के कामाख्या देवी मंदिर पहुंचीं. माथे पर सिंदूर और सफेद सूट में सारा नजर आईं. 

मिस्ट्री मैन संग सारा

मां कामाख्या की भक्ति में लीन दिखने वालीं सारा के साथ एक मिस्ट्री मैन भी नजर आया. दरअसल, सारा ने जो फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, उनमें वो मिस्ट्री मैन दिखा.

हो सकता है कि ये मिस्ट्री मैन कोई फैन हो या फिर वो शख्स हो जिसे सारा जानती ही नहीं हैं. जब वो फोटोज ले रही थीं, तब ये शख्स फोटो में आ गया.

फैन्स ने जब इस मिस्ट्री मैन को देखा तो वो पूछने लगे हैं कि आखिर ये है कौन? हालांकि, सारा की ओर से चुप्पी साधी हुई नजर आ रही है. 

बता दें कि सारा इससे पहले केदारनाथ गई थीं तो वो वहां मॉडल से नेता बने अर्जुन प्रताप बजवा के साथ नजर आई थीं. दोनों का नाम भी साथ में जुड़ा था. 

हालांकि, अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और सारा बहुत अच्छे दोस्त हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं. एक जगह साथ में स्पॉट हुए तो इसका मतलब ये नहीं कि वो डेट कर रहे हैं.