एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्म 'गैसलाइट' के शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों गुजरात में हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने द्वारका मंदिर पहुंचीं.
इस दौरान सारा के साथ एक्टर विक्रांत मैसी भी नजर आए.
माथे पर चंदन लगाए दोनों एक्टर्स भक्ति में रमे दिखाई दिए.
सारा अली खान जिस जगह पर शूटिंग कर रही होती हैं, वहां के फेमस मंदिरों में दर्शन जरूर करती हैं.
हालांकि, इस वजह से वो कई बार ट्रोल का शिकार हो जाती हैं.
कई यूजर्स उनके पोस्ट पर कमेंट करते हैं कि वो मुस्लिम होकर भी मंदिरों में क्यों जाती हैं.
कई यूजर्स सारा की इस बात के लिए तारीफ भी करते हैं कि वह हर धर्म का एक बराबर सम्मान करती हैं.