केदारनाथ में नकाबपोश बनकर घूमीं सारा, शिव भक्ति में डूबीं-नंदी बैल के आगे टेका माथा

29 OCT

Credit: Instagram

सारा अली खान की बाबा केदारनाथ में कितनी गहरी आस्था है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. अक्सर वो भगवान शिव का आशीर्वाद लेने यहां आती हैं.

सारा का केदारनाथ दौरा

दिवाली के मौके पर सारा एक बार फिर केदार धाम पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपनी इस स्पिरिचुअल ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं.

एक्ट्रेस ने भगवान शिव, नंदी बैल का आशीर्वाद लिया. पहाड़ों के बीच शांत वातावरण में सारा ने मैडिटेशन भी किया.

केदारनाथ मंदिर के सामने सारा ने फोटो क्लिक कराई. रेड स्वेटर, व्हाइट पैंट के साथ एक्ट्रेस ने सिर पर शॉल ओढ़ी है. माथे पर चंदन लगा है.

सारा केदारनाथ धाम के अलावा वासु की ताल भी घूमने गईं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- जय श्री केदार, बहती मंदाकिनी, आरती की आवाज, बादलों से परे, दूधिया सागर...

एक्ट्रेस ने पहाड़ों के खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद किया है. सारा का एक वीडियो बड़ा ही मजेदार है, जहां वो नकाबपोश दिखीं.

केदारनाथ में सारा मार्केट में शॉपिंग के लिए निकलीं. एक्ट्रेस ने जैकेट, मफलर पहना है. मंकी कैप से अपने पूरे चेहरे को कवर किया है.

सारा की बस आंखें और लिप्स ही दिख रहे हैं. अपनी पहचान छिपाने की एक्ट्रेस ने पूरी कोशिश की. कोई नहीं जान पाया वो सारा हैं.

सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी. इसे उत्तराखंड के केदारनाथ में ही शूट किया गया था. फिल्म में उनके हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे.

सारा की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' है. ये 29 नवंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा वो फिल्म 'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार के अपोजिट दिखेंगी.