मंदिर पहुंचीं सारा, हाथ जोड़कर लगाया 'जय भोलेनाथ' का नारा, पर क्यों होने लगीं ट्रोल?

31 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सारा अली खान और विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' 2 जून को रिलीज हो रही है. 

भक्ति में डूबीं सारा

रिलीज से पहले सारा-विक्की फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. IPL में समा बांधने के बाद अब दोनों लखनऊ में हैं.

लखनऊ में सारा-विक्की ने मंदिर में अर्जी लगाई और अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना भी की.

सारा ने मंदिर से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. सारा के साथ विक्की कौशल भी दिखाई दे रहे हैं. सारा ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- 'जय भोलेनाथ'.

तस्वीर में सारा-विक्की हाथ जोड़कर प्रार्थना करते देखे जा सकते हैं. दोनों ने विधि-विधान से पूजा की और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

व्हाइट सलवार सूट में सारा का सिंपल लुक काफी एलीगेंट है. उन्होंने सिर पर दुपट्टा भी लिया हुआ है. वहीं, विक्की ब्राउन शर्ट और ब्लू पैंट में जंच रहे हैं.

फैंस सारा और विक्की के इस अंदाज को पसंद कर रहे हैं. उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो सारा को ट्रोल करने में लगे हुए हैं. 

एक यूजर ने सारा को ट्रोल करते हुए लिखा- काश आप की परवरिश अच्छे से हुई होती सारा मैडम. लिहाज करो अपने अब्बू के मुस्लिम होने का.

दूसरे यूजर ने लिखा- ऊपरवाला आपको समझ अता फरमाए. एक अन्य यूजर ने लिखा- फॉलोअर्स के लिए ये सब करते हो. 

सारा की बात करें तो वो अपनी फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. अब देखना होगा कि उनकी फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?