15 Feb 2023

शुभमन गिल को छोड़ सारा ने किसके साथ मनाया वैलेंटाइन डे? तस्वीरों ने खोला राज

सारा की वैलेंटाइन पोस्ट वायरल

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा सारा अली खान ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय करके इंडिया लौट आई हैं. 

सारा लगातार वैकेशन की स्टनिंग तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट दे रही हैं. 

सारा ने अब अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की झलक फैंस संग शेयर की है. 

वैलेंटाइन डे पर जब लोग अपने प्यार और पार्टनर में खोए हुए थे, तब सारा अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही थीं. 

Heading 3

एक्ट्रेस की पोस्ट में देख सकते हैं कि वैलेंटाइन डे पर सारा पूल किनारे जिम वियर में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- सेल्फ लव. 

 एक दूसरी फोटो में सारा पर्पल बिकिनी पहने पूल में चिल करती हुई नजर आ रही हैं. 

एक दूसरे फोटो में सारा अपने दोस्तों संग टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं. 

सारा की बात करें तो इन दिनों क्रिकेटर शुभमन गिल संग उनके अफेयर की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. 

सारा वैकेशन से जो भी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, उनपर कमेंट्स करके फैंस एक्ट्रेस से शुभमन के बारे में पूछ रहे हैं. 

लेकिन सारा की पोस्ट से साफ हो गया है कि उन्होंने शुभमन गिल संग वैलेंटाइन डे नहीं मनाया, बल्कि इस खास दिन खुद को टाइम दिया.