14 March 2023 PC: Instagram

पर्वतों में पराठे-ली कॉफी की चुस्की, फिटनेस भूलीं सारा! फैंस को हुई चिंता, बोले- ये ठीक नहीं

पहाड़ों में सारा की मस्ती

सारा अली खान बॉलीवुड की ट्रू एंटरटेनर हैं. एक्टिंग के साथ सारा को घूमने फिरने का भी शौक है.

Pic Credit: urf7i/instagram

सारा अक्सर अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल करती दिखती हैं. अब एक्ट्रेस पहाड़ों पर मस्ती कर रही हैं. 

सारा ने अपनी वेकेशन की नई तस्वीरें पोस्ट की हैं. सारा बर्फीली पहाड़ों के बीच चिल करती हुई नजर आ रही हैं. 

बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच पहुंचकर सारा अपनी फिटनेस भी भूल गई हैं. एक्ट्रेस पराठे एन्जॉय कर रही हैं. 

ठंड से राहत पाने के लिए सारा बर्फीले पहाड़ों के बीच कॉफी भी पीती दिखाई दे रही हैं. 

सारा की वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस को पराठें खाता देखकर उनके फैंस को उनकी फिटनेस की चिंता होने लगी. 

एक यूजर ने सारा की तस्वीरों पर कमेंट किया- मैम ये आपकी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है. 


कई लोग सारा की शायरी की भी तारीफ कर रहे हैं. सारा ने कैप्शन में लिखा- पर्वतों में पराठे..जन्नत इन पहाड़..चलती रही कॉफी के सहारे..बर्फ में भी बहारे..तो आजमाओ ये नजारे.


वैसे सारा के कैप्शन के साथ उनका लुक भी शानदार है. बर्फीले पहाड़ों के बीच ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में वो स्टनिंग लग रही हैं.