12 AUG 2025
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान आज (12 अगस्त) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सारा 30 साल की हो गई हैं.
Photo: Instagram @saraalikhan95
सारा के 30वें जन्मदिन पर उन्हें फैंस और सेलेब्स से बेशुमार प्यार मिल रहा है. मगर एक्ट्रेस को सबसे स्पेशल विश उनके पापा सैफ की सेकंड वाइफ करीना कपूर खान से मिली है.
Photo: Instagram @saraalikhan95
सारा के बर्थडे पर करीना ने उनके नाम एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. करीना ने पति सैफ और उनके दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम संग एक मोनोक्रोम फैमिली फोटो साझा की.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
करीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा अली खान. अब तक का सबसे बेस्ट बर्थडे हो. बहुत सारा प्यार. इसके साथ करीना ने कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर सारा पर प्यार भी लुटाया है.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
सारा के लिए करीना की लविंग पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. बता दें कि करीना और सारा एक दूसरे संग काफी फ्रेंडली बॉन्ड शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @saraalikhan95
हर त्योहार परिवार साथ मिलकर मनाता है. सारा कई मौकों पर करीना को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस भी बता चुकी हैं.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में दिखी थीं. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फैंस को अब उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.
Photo: Instagram @saraalikhan95