बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचीं सारा, बोलीं- खुशनसीब हूं, आपके दरबार आई

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 मई 2023

सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के करियर की पहली फिल्म 'केदारनाथ' थी. इसमें इन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग स्क्रीन शेयर की थी. 

सारा अली खान पहुंचीं केदारनाथ

पूरी शूटिंग केदारनाथ में हुई थी. अब, अपने सक्सेसफुल करियर का शुक्रिया अदा करने के लिए सारा, बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची हैं. 

सारा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें सिर पर चुन्नी ओढ़े एक्ट्रेस नजर आ रही हैं.

कुछ फोटोज में तो सारा ने अपने मुंह कवर किया हुआ है. साफ नजर आ रहा है कि केदारनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है. 

सारा ने बाबा केदार का शुक्रिया अदा करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.

सारा ने लिखा- जब मैं पहली बार यहां आई थी तो तब तक मैंने कैमरा फेस नहीं किया था. आज मैं कैमरे के बिना अपनी लाइफ इमैजिन ही नहीं करती हूं. 

"शुक्रिया केदारनाथ, मुझे बनाने के लिए और वो सब देने के लिए जिसकी मैं हकदार रही. बहुत कम खुशनसीब लोग आपके दर्शन करने आते हैं."

"मेरे पास सिर्फ शुक्रिया है और मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं जो मैं यहां आ सकी. आपका सिर्फ और सिर्फ धन्यवाद बाबा केदारनाथ. जय भोलेनाथ."

फैन्स सारा की इन फोटोज पर प्यार बरसा रहे हैं. इस धार्मिक यात्रा के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं.