सारा अली खान ने शेयर किया बिंदास वीडियो!

By: Siddharth Rai  Pic Credit: saraalikhan95 instagram  13th November 2021

सारा अली खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने काफी कम समय में अपने लिए इंडस्ट्री में खास अलग बनाई है. 

सारा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर हमेशा अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें वे काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. 

इस वीडियो में सारा अलग-अलग कपड़ों में नज़र आ रही हैं. उनकी इस रील को इंस्टाग्राम पर बेहद पसंद किया जा रहा है. 

सारा को घूमना बेहद पसंद है जब भी मौका मिलता है वे ट्रिप पर चली जाती हैं. 

आइए डालते हैं एक नजर सारा की ट्रैवेल डेंस्टिनेशंस पर...

सितम्बर में सारा मालदीव में वेकेशन मना कर आई हैं जहां वे अपने गर्ल गैंग के साथ जेट स्की करती दिख रही हैं.

नियोन बिकिनी में सारा ने अपनी मालदीव फोटोज शेयर की थी.

इससे पहले उन्होंने व्हाइट शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और खुले बालों में अपना नो-मेकअप लुक शेयर किया था.

सारा ने मालदीव बीच पर हेल्दी ब्रेकफास्ट एंजॉय किया था. 

सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ गुलमर्ग में जेट स्कीइंग एंजॉय करती दिख रही हैं. 

सारा की ये फोटो गोवा की है, जहां वो छुट्टियां मनाते हुए पूल में रिलैक्स होकर किताब पढ़ती नजर आईं. 

मालदीव वेकेशन से पहले सारा लद्दाख ट्रिप पर भी गई थीं.

सारा ने लद्दाख की वादियों का भरपूर आनंद लिया. 

सारा पहाड़ और खूबसूरत वादियों के बीच सुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं. 

सारा अली खान की आस्था हर धर्म में है और उन्हें धार्मिक स्थलों से काफी लगाव है.

सारा ने लद्दाख में बहुत शांति का अनुभव किया.

सारा ने लद्दाख की फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा प्रकृति सुख शांति.

सारा ने लद्दाख में मस्ती करते हुए ये  वीडियो भी शेयर की.

सारा केरल का बैकवॉटर भी एंजॉय कर चुकी हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...