Pic Credit: Sara Ali Khan Instagram
By: Pallavi
31st August 2021
सारा अली खान बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
सारा अपनी फैशन चॉइस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
सोशल मीडिया पर सारा अक्सर फनी अंदाज में नजर आती हैं.
सारा के एथनिक लुक्स देखने लायक होते हैं.
वह सलवार-कमीज से लेकर साड़ी और लहंगे में गजब ढाती हैं.
अपने लुक्स के साथ-साथ सारा अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती है.
सारा ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले 96 किलो वजन घटाया था.
सारा एक्ट्रेस के साथ बढ़िया डांसर भी है.