Source: Instagram 15 Feb 2023

विदेश में शरारा पहन इतराईं सारा अली खान, यूजर्स बोले- शुभमन भैय्या कहां हैं?

 सारा अली खान का एथनिक लुक

सारा अली खान इंटरनेट पर अपनी वेकेशन की फोटोज से तहलका मचा रही हैं. हर ओर बस सारा ही सारा छाई हैं.

एक्ट्रेस ने सिडनी वेकेशन की नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें सारा का ट्रैडिशनल लुक नजर आता है.

सारा व्हाइट कलर के शरारा में खूबसूरत लगीं. अपने लुक को सारा ने ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स और ईयरिंग्स संग टीमअप किया.

सिडनी के अमेजिंग लोकेशंस पर सारा ने कैंडिड पोज दिए हैं. सनसेट पॉइंट पर उनकी ग्लोइंग फोटो वायरल है.

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सारा ने लिखा- हॉरिजोन चेंज होता है लेकिन सूरज नहीं. सारा की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.

सिडनी वेकेशन की वेस्टर्न लुक में तस्वीरें शेयर करने के बाद सारा ने एथनिक लुक को शेयर किया है.

यकीन मानिए जितनी गॉर्जियस सारा अली खान वेस्टर्न में लगीं, उतनी ही अमेजिंग इंडियन लुक में लगी हैं.

सारा अली खान की इन फोटोज पर फैंस स्टनिंग, माशाअल्लाह, गॉर्जियस जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.

वैसे सारा की पोस्ट पर लोग क्रिकेटर शुभमन गिल का भी जिक्र कर रहे हैं. कईयों ने पूछा- शुभमन कहां हैं? 

फैंस ने शुभमन गिल के नाम से सारा को टीज करने का मौका नहीं छोड़ा. इन दिनों सारा का नाम शुभमन संग जोड़ा जा रहा है.