बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा काफी हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आती हैं. सारा की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं.
लेकिन नए इंटरव्यू में सारा अली खान ने अपना दर्द बयां किया है. सारा ने बताया कि साल 2020 उनके लिए काफी खराब था.
सारा ने किसी का नाम लिए बिना बताया कि उस साल उनका ब्रेकअप हुआ था और फिर उनकी जिंदगी में मुश्किलें आती गईं.
2020 में फिल्म लव आज कल के समय सारा का नाम कार्तिक आर्यन संग भी जुड़ा था.
दोनों ने रिलेशनशिप कंफर्म नहीं किया था, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं.
सारा ने अब Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में अपने ब्रेकअप पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- साल 2020 की शुरुआत ब्रेकअप से हुई और फिर सब बुरा होता गया. कई चीजें इंटरनेट पर थीं.
इस साल सारा को फिल्म लव आज कल के लिए भी ट्रोल किया गया था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उनपर ट्रोलिंग का ज्यादा असर नहीं हुआ था, क्योंकि वो पहले से ही पर्सनल लाइफ में दुखी थीं.
सारा ने कहा- आपका दिल टूट गया है, दुखी हैं, डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं, तो क्या फर्क पड़ता है कि 20 लोग पढ़ रहे हैं. खुद अपने अंदर ज्वालामुखी हो रहा है.
वर्क फ्रंट पर सारा पिछली बार अतरंगी रे में दिखी थीं. सारा अब जल्द ही 'गैसलाइट', 'ए वतन मेरे वतन' और 'मेट्रो इन दिनों' समेत कई फिल्मों में दिखेंगी.