सब्जी हुई महंगी, झोले मे प्याज-टमाटर ले कर निकलीं सारा? यूजर्स ने पूछा

7 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान वेकेशन से वापस लौट आए हैं. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.

एयरपोर्ट पर सारा

मुंबई एयरपोर्ट पर सारा और इब्राहिम मस्ती करते नजर आए. दोनों बातचीत करते हुए मुस्कुरा रहे थे.

इस बीच यूजर्स का ध्यान एक्ट्रेस के कंधे पर टंगे बैग्स पर गया. सारा अपने एक कंधे पर हैंडबैग और दूसरे पर थैले लटकाए दिखीं.

ऐसे में यूजर्स ने उनकी चुटकी लेना भी शुरू कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि सारा अली खान दूसरे देश में टमाटर खरीदने गई थीं. 

सारा के हाथ में बैग्स देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, 'आलू टमाटर कांदा खरीदकर लाई है सारा.' दूसरे ने लिखा, 'ये सारा बैग्स में क्या ला रही है देखने में तो सब्जी लग रही.'

एक और यूजर ने लिखा, 'बाकी सब तो ठीक है ये टिंडे टमाटर लेने कहां गई थी? वो तो इंडिया में भी मिलता है न.' एक और ने लिखा, 'बैग पर क्यों खर्च करना जब झोले हैं.'

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान साथ में बीच वेकेशन पर गए थे. दोनों अब मुंबई वापस आ गए हैं.

दोनों सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे हैं. सारा और इब्राहिम काफी गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सारा अली खान को फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल के साथ देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है.